विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो भी हुआ जप्त!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सोनपुर थानान्तर्गत दामोदरपुर रोड से कुल 302.4 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो भी जप्त!
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सोनपुर थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान दामोदरपुर रोड की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की कार गस्ती वाहन को देख कर घुमाकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे गस्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया जिसमें रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गये। उक्त वाहन की जाँच / तलाशी के क्रम में वाहन से कुल 302.4 ली० विदेशी शराब बरामद कर वाहन को जप्त किया गया।
इस संबंध में वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0-775/24 दिनांक-20. 09.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा इस कांड से संबंधित फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज का पता कर कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी / कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष राजनंदन सोनपुर थाना, पी०टी०सी० सुनिल कुमार सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।