शिमला के आईजी जय प्रकाश सिंह पहुंचे एकमा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के भलुआं बुजुर्ग पंचायत के टेघरा गाँव निवासी व श्री शालिग्राम सिंह के पुत्र, श्री जय प्रकाश सिंह आज सपत्नीक एकमा पहुंचे। जैसे ही श्री सिंह मौर्य एक्स्प्रेस से एकमा स्टेशन पर उतरे, स्थानीय लोगों व एकमा थाना प्रभारी, श्री उदय कुमार ने पूरे दल-बल के साथ उनका भव्य स्वागत किया। आईजी साहब एकमा स्थित अपने घर जाकर माता-पिता का आशीर्वाद लिए।
आईजी साहब को देखकर उनके माता-पिता अत्यन्त खुश दिखे। पत्रकारों को दिए एक साक्षात्कार में आईजी साहब ने एकमा स्टेशन के विकास पर संतोष जताया। खासकर तिरंगा झंडा व पार्किंग व्यवस्था से अति प्रभावित हुए। उक्त मौके पर गुडू सिंह, विकास सिंह, अमित राज, गोलू कुमार के साथ-साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।