ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार गंगपुर सिसवन में लगा 200 केबीए के ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश है। उमस भरी गर्मी में ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने व खराब होने से स्थानीय बाजार के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में स्थानीय बाजार वासियों ने बताया कि दो सौ केबीए के ट्रांसफार्मर पर काफी लोड है। बार-बार विभाग से इसे बदलने व ट्रांसफार्मर पर लोड कम करने के लिए कहा गया। लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोड अधिक होने के कारण इस ट्रांसफार्मर पर बार-बार आग लगने, फेज उड़ने व अन्य समस्याएं हो रही थी। शनिवार की शाम ट्रांसफार्मर अचानक आवाज के साथ उड़ गया, जिससे पूरा बाजार अंधकार में डूब गया। बिजली नहीं रहने से तीज की उपवास रख रही महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गर्मी व उमस से कई महिलाएं बेहोश हो गई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जेई अवधेश कुमार ने कहा कि स्टोर में ट्रांसफार्मर नहीं है। ट्रांसफार्मर आने पर बदला जाएगा।