एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत हुआ वृक्षारोपण।
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के गंगपुर सिसवन पंचायत के डीह पर इस्थिति डब्लूपीयू पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस संबंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार ने जनकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बुधवार की दो पहर 12 बजे के करीब वृक्षारोपण करते हुए लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। यदि पृथ्वी को स्वच्छ और जीवन को निरोग बनाना है तो हमे प्रति वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।