कुख्यात अपराधी सुभाष गुप्ता गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस एवं एस०टी०एफ० के संयुक्त अभियान में कुख्यात अपराधी सुभाष गुप्ता गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित / कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मकेर थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम द्वारा मकेर थाना कांड संख्या-50/16, दिनांक-05.01.16 धारा-386/387/399/402/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 16 (1) (बी) /17/18/18 (ए)/19 /20/38/39/40 यू०ए०पी०ए० एक्ट के अभियुक्त सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन, पिता देवेन्द्र गुप्ता, साकिन- जहानाबाद, थाना- लालगंज, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, पु०अ०नि० मेराज खॉ, प्र०पु०अ०नि० रामनिवास कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी तथा एस०टी०एफ० टीम मौजूद रहे।