देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गस्ती के क्रम में ग्राम बखरी से एक व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार। आरोपी की पहचान छितैली गाँव के रहने वाले अमर महतो के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है, जिसे एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक उसका साथी आरोपी बिक्की बैठा पिता हरी बैठा, गांव टारी बाजार थाना रघुनाथपुर, जिला सिवान रहने वाला भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को सिवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।