भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अवतारनगर थानान्तर्गत कुल 342 लीटर देशी शराब जप्त कर तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे शुक्रवार को अवतारनगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एन०एच०-19 दक्षिण दिशा से धनौरा कब्रगाह के तरफ मोटरसाईकिल के डिक्की में देशी शराब लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर धनौरा कब्रगाह के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को 2 ली० देशी शराब के साथ जप्त किया। साथ ही सुजीत कुमार साह, पिता स्व० लालदेव साह, साकिन-डुमरी टिकुलिया, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। पुनः गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कोठिया चवर की तरफ से एक उजला रंग बोलेरो से देशी शराब लेकर आ रहा है। उक्त सूचना पर पुनः सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया और उक्त वाहन को 340 ली० देशी महुआ शराब, 02 मोबाईल, 2000/- रूपया जप्त कर सचिन कुमार, पिता रामप्रवेश राय, और पुलिस कुमार, पिता- अनिल राय दोनों ग्राम पिरारी, थाना-डेरनी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में अवतारनगर थाना कांड संख्या 235/24, दिनांक 06.09.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पु०अ०नि० शशिरंजन थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं पु०अ०नि० शिवाकांत सिंह अवतारनगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।