हसनपुरा में मनाई गई हरतालिका तीज।
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा में मनाई गई हरतालिका तीज। हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने हरतालिका तीज का पर्व काफी उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया। तीज के अवसर पर मंदिरों, बाजारों में काफी रौनक रही। बाजारों में सुहाग सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। मान्यता के अनुसार सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत करती है।