गणेश चतुर्दशी के अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर एसएसपी मनोज सिंह ने निकाला फ्लैग मार्च!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व शिक्षक स्वर्गीय शिव जतन सिंह के पुत्र मनोज सिंह जो मध्यप्रदेश के धार जिला के एसएसपी पद पर पदस्थापित है, द्वारा गणेश चतुर्दशी के अवसर पर धार में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। यह देखकर आम जनता में खुशी की लहर देख पडी़। इनके शासन काल में अपराधियों में डर का माहौल है।