माँझी के शिवकुमारी सिंह आईटीआई के छात्रों के बीच बैग का हुआ वितरण।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आईटीआई में सोमवार को सत्र 2024-26 के छात्रों के बीच नि:शुल्क स्कूली बैग का वितरण किया गया। संस्थान के डायरेक्टर पृथ्वीराज सिंह ने एक सभा का आयोजन कर बच्चों के बीच बैग वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवकुमारी सिंह आईटीआई में बच्चों को दी जा रही तकनीकी शिक्षा की बदौलत ही इसका नाम सारण जिला सहित पूरे बिहार में प्रसिद्ध है। यहां देश की मशहूर कम्पनियां प्रतिवर्ष संस्थान परिसर में कैम्प लगा कर कैम्पस सेलेक्शन करती हैं जिसके द्वारा आईटीआई के सैकड़ो छात्र आज बेहतर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा की नये सत्र में प्रतिवर्ष नि:शुल्क बैग वितरण छात्रों के बीच किया जाता है। मौके पर प्रिंसिपल अनीसुर्रहमान शमी तथा मुख्य अनुदेशक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक आदि भी मौजूद थे।