थाना परिसर में भी चला स्वच्छता अभियान! सफाई कर फेंका गया कूड़ा कचड़ा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष नवलेश के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान चौकीदारों की मदद से थाना परिसर में जहां- तहां पड़े कूड़े- कचड़े को उठाकर दूर फेंका गया तथा बरसात में पनपे घासों की सफाई की गई ताकि बरसात में जहरीले कीड़े- मकोड़ों से बचा जा सके।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है। स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र के लिए हमें अपने आसपास सफाई रखना जरूरी है। इससे विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों एवं जहरीले कीड़ों के आगमन से बचा जा सकता है। वहीं उन्होंने बरसात को उत्तम समय बताते हुए वृक्षारोपण पर भी जोर दिया। स्वच्छता अभियान में दशरथ मांझी, लालमन राय, विकेश मांझी, राजदेव मांझी, राजेश मांझी, शशि देवी, मालती देवी, संतोष राय, लालजी मांझी, मेराज आलम आदि समेत कई पुलिस कर्मी शामिल हुए।