गौरव गंभीर: लंबी यात्रा कर सीड बॉल से लगाया हजारों पौधा! मिला पर्यावरण प्रहरी सम्मान!
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर): - बीते दिनों नोएडा मिडिया क्लब में मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के समीक्षा बैठक, सम्मान समारोह और प्रेसवार्ता कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा व धरती के लिए गंभीर कोशिश, खास नेक कार्य एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करने की कड़ी में अपना स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराने वाले गौरव गंभीर गिरि को ठीक 2 साल 28 वें दिन श्री जय प्रकाश गिरि - राष्ट्रीय अध्यक्ष- मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी एवं ठा० धीरेन्द्र सिंह सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय हलधर किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
आपको बताते चलें कि धरती के सुरक्षा का संकल्प लिये एक युवा जिसका नाम ही गौरव गंभीर नहीं है वो देश के लिए सही में एक गौरव और धरती को बचाने की गंभीर प्रयास का नाम है गौरव गंभीर गिरि जो नोएडा से पाकिस्तान की सीमा तक का सफ़र की शुरुआत 11 अगस्त 2022 को की और 15 अगस्त 22 को पाकिस्तान भारत पाकिस्तान की सीमा तनोट माता मंदिर पास अपने साथ लेकर गये तिरंगा लहराया और 18 अगस्त 22 को कुल 2566 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी। पुनः नोएडा अपने घर आ तिरंगा लहराया तथा ये आजादी के अमृत महोत्सव के समय किया गया एक अनूठा और नेक के लिए एक युवा निकल पड़ा था 25 सौ किलोमीटर से भी लंबी यात्रा पर। यह युवा 200 - 500 नहीं हजारों हजार से भी ज़्यादा पौधों के बीज रोप कर लौटा । अब तो ये बीज एक विशाल पेड़ में बदल गए हैं और धरती बचाने की इस कोशिश को सलाम सैल्यूट करते हुए दो राष्ट्रीय अध्यक्षों ने गौरव गंभीर गिरि को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया। हम सभी भी धरती बचाने की गंभीर कोशिश के गौरव गंभीर को सैल्यूट करते हैं।
आज "एक संदेश" में भी इसी युवा के एक खास नेक कहानी जिसका नाम है गौरव गंभीर, 100 करोड़ मिशन ट्री संस्था की ओर से सीड्स बॉल उपलब्ध करवाए गए थे।
परिवार व आफिस सहकर्मी का मिला साथ:-
गौरव गंभीर गिरि के इस मिशन में उनके परिवार व आफिस ने पूरा साथ दिया। मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले गौरव के पिता भी एक समाजसेवी व डाक्टर हैं जबकि मां शिक्षिका और एक बहन कुमारी ज्योत्सना। ये नोएडा के एक प्रतिष्ठित कम्पनी Uneecops Technologies Ltd
Sector 68 Noida, में Senior UI Designer हैं।