सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की पुनर्गठित समिति की हुई बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पुनर्गठन स्थानीय समिति की प्रथम आयोजित बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय। समिति के अध्यक्ष पृथ्वी नाथ ओझा अध्यक्ष द्वारा प्रांतीय प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद सिंह संकुल संयोजक की अनुमति से नए जुड़े सदस्यों को समिति के अंग वस्त्र व विद्यालय के पुस्तक से सम्मानित किया गया। वहीं समिति के सदस्यों ने बैठक में शिशु मंदिर के विकास साथ-साथ नये छात्रों की संख्या बढाने पर गहनता से विचार विमर्श किया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के विकास के लिए आचार्य एवं प्रचार्य द्वारा समन्यवय बनाकर शिशु सम्पर्क चलाकर विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावक से मिलकर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने समिति को बताया कि विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। शिशु मंदिर में ज्यादा से ज्याद छात्रों का नामांकन हो इसके लिए अभिभावकों से मिल कर समन्वय स्थापित करने की जरूरत है। इस अवसर पर मौजूद समिति के सदस्यों में अर्जुन राम, राजीव रौबिन, दुर्गेश सिंह, रमेश कुमार, रणजीता कुमारी, सुनीता देवी, अमिताभ ओझा, शैलेन्द्र वर्णवाल, मलाई जी मौजूद थे।