पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।
सिवान (बिहार): जिले के बसंतपुर यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बसंतपुर में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य मनीष मिश्र की अध्यक्षता व गाइड कैप्टन स्मृति मृदुभाषिणी के नेतृत्व में गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात प्राचार्य ने सरस्वती के तैल्य चित्र एवं स्काउट गाइड के जनक वॉडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के पहले दिन प्रतिभागियों को गाइड की प्रार्थना, ध्वजगीत, विभिन्न प्रकार की तालियों, एवं गाइड के वर्गीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं स्काउट गाइड के इतिहास, विभिन्न ध्वजों, सीटी संकेत एवं विभिन्न गांठों आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यह शिविर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा।