सियार खा गया, मां के सोई बच्ची को! गांव में दहशत!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड के कोंहड़ा बाजार मे जंगली जानवर (सियार) द्वारा माँ के साथ सो रही दो वर्षीय बच्ची पर हमला कर मार डालने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की रात की बताई जाती है। घर वालो द्वारा काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव घर से करीब सौ मीटर दूर एक खेत से बरामद हुआ। जिसके शरीर का आधा हिस्सा गायब था। घटना की सूचना मिलते ही अखिलेश्वर सिंह (वनपाल) अन्य वन्यकर्मियो के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगो के द्वारा अनुमान के आधार पर बताया गया है कि बच्ची को जंगली जानवर (सियार) द्वारा मारा गया है। परन्तु घटना से पहले या बाद में स्थानीय लोगो ने किसी वन्यजीव को नही देखा है। जांच के उपरांत (वनपाल) द्वारा बताया गया कि अगर जंगली जानवर लोगों के घरों में प्रवेश करते हैं तो मवेशियों अथवा पोल्ट्री पर पहले हमला करते है। परंतु प्रारंभिक जांच में किसी भी जंगली जानवर के पैर का निशान नही मिला है। बच्ची की मौत की घटना से पहले उस गाँव मे किसी भी मवेशी की मौत की सूचना नही मिली है। बच्ची की मौत की पुष्टि के लिए शव को स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की जानकारी मिल सकेगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा जंगली जानवर के पद चिन्ह का साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए तथा गश्ती के लिए वनपाल के नेतृत्व में तीन तीन वन कर्मियों की दो टीमें बनाई गई है।
उधर कोहड़ा गांव में बुधवार की रात अपनी माँ के बगल में सोयी बच्ची को सियार अथवा किसी जंगली जानवर के द्वारा उठा ले जाने और मार कर शरीर के आधे हिस्से को खा जाने से परिजन समेत ग्रामीण दहशत में हैं। रात में जगने पर ग्रामीण अपने हाथ में लाठी- डंडे आदि लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं जंगली जानवर फिर हमला करके किसी बच्चे को अपना शिकार न बना दे इस डर से मृत बच्ची के पीड़ित परिजन दाउदपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाकर रात में शरण लेने को विवश हैं। गुरुवार की रात भी परिजनों ने बच्चों के संग अपने रिश्तेदार के यहां रात गुजारी। शुक्रवार को भी दिनभर कोहड़ा स्थित अपने घर पर रहने के बाद शाम को वे अपने रिश्तेदार के यहां चले गए। ग्रामीण लगनदेव राम ने बताया कि सुबह में करीब सवा चार बजे वे घर से बाहर निकल कर पीड़ित परिवार के घर के सामने से गुजर रहे थे तो दरवाजे पर एक ढींठ सियार को बैठे देखा। टॉर्च की रोशनी जलाने पर वह धीरे-धीरे भाग खड़ा हुआ। वहीं कई ग्रामीणों ने बताया कि रात में घर से बाहर निकलने पर सियार या किसी जंगली जानवर के हमले की आशंका से डर लग रहा है। वहीं शुक्रवार को वनपाल एवं दाउदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।