खुद को गुमशुदा बताने वाला युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस को गुमराह करने वाले एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है विगत 21 अगस्त को राजेश कुमार पिता स्व० द्वारिका प्रसाद, सा० साहेबगंज, बुट्टनबाडी, थाना- नगर, जिला- सारण के द्वारा अपने भाई सचिन कुमार उम्म्र 38 वर्ष का पटना से छपरा आने के क्रम में गरखा थाना क्षेत्र से गुमशुदगी के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया गया। जिस सन्दर्भ में गरखा थाना कांड संख्या- 530/24 दिनांक- 22/08/24 धारा-137(2) B.N.S. दर्ज किया गया। इस कांड के सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 श्री राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कांड के अनुसन्धान के क्रम में CCTV कैमरा का सूक्ष्म अवलोकन, लगातार छापामारी तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिनांक- 22 सितंबर को इस कांड के अपहृत सचिन कुमार को सिटी सी डिवीजन थाना अंतर्गत जामनगर, गुजरात से सकुशल बरामद किया गया। अपहृत सचिन कुमार गुजरात जाकर खुद छिपकर रह रहे थे। इनकी पत्नी इनके संपर्क में थी और मोबाइल पर बात कर रही थी। साथ ही वरीय पदाधिकारी के पास जाकर अपने पति के अपहरण की बात बताकर पुलिस को गुमराह कर रही थी। इस मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया।
इस दौरान छापामारी दल के सदस्य पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता पु० नि० सह अपर थानाध्यक्ष गरखा थाना, शशिरजन कुमार पु० अ० नि० अमान असरफ, गरखा थाना, प्र पु० अ० नि० राजीव कुमार, गरखा थाना, प्र० पु० अ० नि० अजीत कुमार, गरखा थाना, प्र० पु० अ० नि० सुजीत कुमार, जिला आसूचना इकाई, सारण, सि०-663 संजीत कुमार, गरखा थाना मौजूद थे।
बरामद सामान का विवरण
1. सोने जैसा दिखने वाला चौकोर पिला धातु का 01 टुकड़ा 245 ग्राम, 2. प्लास्टिक टेप से कवर किया हुआ 3 लाख रुपया नगद, 3. डेल कंपनी का ब्लू रंग का लैपटॉप-01, 4. कोटक बैंक में कुल जमा 3,18,813 रूपये की जमा पर्ची, 5. इंडस इंड बैंक में कुल जमा 2,20,000 रुपये की जमा पर्ची, 6. राऊटर jio कंपनी का-01, 7. कैलकुलेटर कैसिओ कंपनी का-01, 8. मोबाइल-03, 9. भारत गणराज का पासपोर्ट 01, 10. काला नीला रंग का पिड्डू बैग-01