अब स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी काउंटर पर बनेगा आयुष्मान कार्ड!
* स्कैन एंड शेयर के डाटा ऑपरेटरों को दी गयी जिम्मेदारी
* घर बैठे मोबाइल एप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: अब जिले के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी के काउंटर पर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी स्कैन एंड शेयर के ऑपरेटरों को जिम्मेदारी दी गयी है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने पत्र जारी किया है। जिसमें स्कैन एंड शेयर के ऑपरेटरों को आदेश दिया गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी के उपरांत समय 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन (अवकाश छोड़कर) पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर वितरण और पात्र व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है। इस कदम से लाभार्थियों को आसानी से सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:
आयुष्मान भारत के जिला आईटी मैनेजर अभिनय कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।
• प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें।
• बेफिक्री लिस्ट में अपना नाम ढूंढें।
• आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें।
• अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।
5 लाख रूपये तक का सलाना नि:शुल्क इलाज:
आयुष्मान भारत के डीपीसी नीरज कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख खर्च तक इलाज निःशुल्क करा सकता है। हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। इलाज करवाने के लिए चिन्हित अस्पतालों में आपको जाना होगा। जहां आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद आपका इलाज हो जाएगा. इलाज के दौरान किसी प्रकार का शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा।