वैगन आर में दो पेटी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कुमती गांव के चिमनी के समीप से एक कार से दो पेटी शराब को पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान दो शराब कारोबारियों को भी सिवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें कुमति गांव के चिमनी भट्टी के पास से एक वैगन आर कार को जप्त की गई, जिसमें दो पेटी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के खोर गांव निवासी मनीष यादव व कुमती भितौली गांव निवासी राजेश राम के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार और शराब दोनों जप्त कर ली गई है।