बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए और गहने चोरी कर हुए चंपत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में घर बंद कर बाहर जाना एक महिला को पड़ गया काफी महंगा, चोरों ने लाखों रुपए के गहने किया साफ।
घटना कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला की है। इस संबंध में घर के मालकिन नीलम देवी ने बताया कि किसी काम से वह 2 दिन के लिए घर बंद कर बाहर गई थी। घर में कोई नहीं था। हालांकि बाहर जाने से पहले उन्होंने आसपास के लोगों को घर को देखने के लिए कह कर गई थी। घर से जाने के दूसरे दिन ही उन्हें पड़ोसी से सूचना मिलती है कि उनका घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह घर पहुंची। जहां उन्होंने देखा घर में सारा सामान तीतड़ बीतड़ पड़ा हुआ है। रूम के अंदर रखा हुआ गोदरेज टूटा हुआ था और उसके अंदर रखा नगद और गहने थे। ₹30000 नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण को चोरों ने चुरा लिया। चोरी की घटना को लेकर नीलम देवी के द्वारा नगर थाना में मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच कर चोरी का जांच करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
बता दे की कटिहार शहर में चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है। अगर कोई व्यक्ति एक दिन के लिए घर बंद कर कहीं जाता है तो उसके घर में चोरी हो जा रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कटिहार पुलिस नाकाम साबित हो रही है।