गजब: एक साथ चार महिलाएं और इनके झोले में मिला इतना अंग्रेजी शराब! चौक गए सभी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ चार महिला तस्करों को गिरफ्तार कर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नवलेश को गुप्त सूचना मिली कि दाउदपुर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद बस स्टैंड के समीप खड़ी कुछ महिलाएं छपरा जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही है। वे अपने पास मौजूद झोले में अंग्रेजी शराब छिपा कर रखी है। उसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई अमन कुमारी ने महिला पुलिस टीम व चौकीदार शशि देवी एवं मालती देवी के साथ दाउदपुर बस स्टैंड पहुंच कर छापेमारी कर दी और ऑटो पकड़ने जा रही चार संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जब उन्हें थाने लाकर उनके झोले की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 180 एमएल के 140 पीस ऑफिसर चॉइस फ्रूटी पैक एवं 750 एमएल की 13 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं भटनी से झोले में अंग्रेजी शराब लेकर पैसेंजर ट्रेन से दाउदपुर स्टेशन पर उतरने के बाद बस स्टैंड के समीप ऑटो पकड़ने जा रही थी। तभी पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं में दो मुजफ्फरपुर व दो समस्तीपुर की रहने वाली बतायी जाती है। समाचार प्रेषण तक पुलिस उनसे पूछताछ कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई करने में जुटी थी।