मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची का हुआ प्रकाशन! सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक!
सारण (बिहार): मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय सांसद, विधायकगण तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज शनिवार को एक बैठक आहूत हुई।
उक्त बैठक में जर्जर भवन में स्थित मतदान केंद्र तथा चलंत मतदानकेन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वही बताया गया कि जिन मतदानकेन्द्रों पर 1400 से अधिक मतदाता है वहाँ नया मतदानकेन्द्र बनाया जा रहा है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर आज (7 सितंबर) मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया।
ड्राफ्ट सूची के अनुसार कुल 3120 मतदानकेन्द्र, विगत लोकसभा निर्वाचन-2024 (3029) से 91 अधिक (नये) मतदानकेन्द्र प्रस्तावित है। वही। बताया गया कि ड्राफ्ट सूची सभी जनप्रतिनिधिगण एवं राजनीतिक दलों के साथ साझा किया गया। इसके आधार पर 17 सितंबर तक आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। तत्पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत मतदानकेन्द्रों की अंतिम सूची का भेजा जायेगा प्रस्ताव।
इस संबंध में बताया जाता है कि आगामी विधानसभा से पूर्व मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण के लिये कार्रवाई की जा रही है। जिन मतदानकेन्द्रों पर 1400 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ आयोग के निदेशानुसार नया मतदानकेन्द्र बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जर्जर भवन में स्थित मतदानकेन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। सभी चलंत मतदानकेन्द्रों को भी निकटतम सरकारी भवन में शिफ्ट किया जायेगा।
इन सभी मापदंडों के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची तैयार की गई है। ड्राफ्ट सूची में 3120 मतदानकेन्द्र प्रस्तावित हैं, जिसमें 91 नये मतदानकेंद्र शामिल हैं। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सारण जिला में कुल 3029 मतदानकेन्द्र थे।
इस प्रक्रिया के तहत आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में माननीय सांसद, विधायकगण एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई। सभी सदस्यों के साथ ड्राफ्ट सूची के आधार पर प्रस्तावित नये मतदानकेन्द्रों एवं नये भवन में स्थानांतरन हेतु प्रस्तावित मतदानकेन्द्रों को विधानसभावार चर्चा की गई।
बताया गया कि मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची के आधार पर 17 सितंबर-2024 तक दावा/आपत्ति सुझाव दिया जा सकता है। सभी प्राप्त दावा आपत्ति के आधार पर स्थलीय जाँच कराकर 25 सितंबर तक इसका निष्पादन किया जायेगा। इसके उपरांत 28 सितंबर को पुनः सभी सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक के उपरांत तैयार अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
उक्त बैठक में माननीय सांसद महाराजगंज, विधायक तरैया, विधायक अमनौर, विधायक मांझी अन्य सांसद एवं विधायकगण के प्रतिनिधि गण, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।