मुखिया ने आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षिका को हटाने का किया मांग!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के नवलपुर पंचायत के मुखिया ने आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षिका को हटाने को लेकर दिया आवेदन। बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर पंचायत की महिला मुखिया शबाना परवीन ने आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका फिरदौस फातिमा को हटाने को लेकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। मुखिया ने स्थानांतरण की मांग की है। मुखिया ने अपने आवेदन में कही है की आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका फिरदौस फातिमा नवलपुर पंचायत में दो वर्षों से पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत है। मुखिया ने महिला पर्वेक्षिका पर आरोप लगाया है कि नवलपुर पंचायत के आंगन बाड़ी की सेविकाओं के प्रति उनका व्यवहार अच्छा नहीं है।