जीरादेई में विधायक कार्यालय का हुआ उद्घाटन!
सिवान (बिहार): जिले के जीरादेई प्रखंड के पुखरेड़ा में बृहस्पतिवार को विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें भाकपा माले और महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यालय का उद्घाटन भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक श्री अमरनाथ यादव ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भाकपा माले की उत्पत्ति गरीबों के अधिकार के लड़ाई लड़ने से हुई है जो निरंतर जारी है। बिहार मे जमीन सर्वे के नाम पर सरकार भाई-भाई एवं भाई बहन को लड़ाने का कार्य कर रही है। लेकिन जब तक हर भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।