वन विभाग की लापरवाही: 8 दिनों से भूखे प्यासे तड़प रहा है रेस्क्यू किया गया बंदर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी वन विभाग परिसर में आठ दिन पहले रेस्क्यू कर पकड़ा गया बंदर भूखे प्यासे तड़प रहा है। आठ दिनों से बंद पड़े बंदर की पूंछ पिंजड़े की तार में फंसने व रगड़ खाने के कारण जख्मी हो गया है।
मालूम हो की मरहां पंचायत के छोटकी माड़ीपुर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आतंकी बंदर को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया था। जदयू नेता सुनील कुमार सिंह से मौके पर बंदर की मौजूदा हालत को देखते हुए अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के रेंजर की घोर लापरवाही के कारण आठ दिनों से एक पिजड़े में बंदर को भूखे- प्यासे को कैद कर रखा गया है। उन्होंने वन विभाग के वरीय अधिकारियों से पकड़े गये बन्दर को जल्द से जल्द जंगल में ले जाकर छोड़ने की मांग की है।