सिसवन में 655 लोगों ने जमीन सर्वे को लेकर किया आवेदन!
सिवाना (बिहार): सिसवन लगभग 655 लोगों ने जमीन सर्वे को लेकर किया आवेदन। बिहार सरकार के दिशा निर्देश के बाद सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जमीन सर्वे को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं वही जमीन सर्वे को लेकर लगभग 655 लोगों ने अभी तक आवेदन किया गया है। इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सिसवन धर्मेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया की जमीन सर्वे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके चलते लोग जल्दी से जल्दी जमीन सर्वे को लेकर अपने-अपने आवेदन कर सकें।बताते चले की सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन पर जमीन सर्वे को लेकर आवेदन जमा करने के लिए शिविर बनाए गए हैं। जहां पर लोगों अपने-अपने जमीन सर्वे को लेकर आवेदन जमा कर सकते हैं।