मध्य विद्यालय धनौरा के 257 बच्चों के बीच बैग का वितरण हुआ!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा में गुरूवार को सरकार द्वारा उपलब्ध एफएलएन स्टुडेंट कीट को वर्तमान प्रधानाध्यापक अरूण कुमार के देख-रेख में वर्ग 06, 07 एवं 08 के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया।
इस संबंध में पुर्व समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई कीट की उपयोगिता के बारे में चर्चा करते हुए मन से पढाई करने की बात कही।
शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में कुल 402 नामांकित बच्चों में से सिर्फ 257 बच्चों को ही बैग उपलब्ध हो पाया है, जिससे बच्चों के बीच वितरण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं शिक्षक देवेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार की सोच बढ़िया है। लेकिन नामांकित सभी बच्चों को बैग मिलना चाहिए था। बैग वितरण कार्यक्रम में शिक्षक सौरभ कुमार, शिवम कुमार, मृत्युंजय कुमार मांझी के साथ लाभान्वित बच्चों में बाल संसद एवं मीना मंच के पदाधिकारी शामिल रहे।

