सूबेदार स्व.राम छबिला सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि समारोह का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के चंदउपुर गांव में मंगलवार को सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त स्व.राम छबिला सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने स्व.सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके पुत्र एयरफोर्स के जवान रिंकू कुमार सिंह एवं अशोक सिंह ने बताया कि मेरे पिता स्व.राम छबिला सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रजौरी सेक्टर में तत्कालीन ब्रिगेडियर द्वार स्वर्गीय राम छबिला सिंह के नाम पर एक सेक्टर बनाया गया। समारोह के आरंभ में आचार्य राजू पंडित द्वारा पूरे विधिवत पूजा-आर्चना करायी गई।
वहीं स्व.सिंह की पत्नी के द्वारा उनके नाम पर एक द्वार का शिलान्यास किया गया। सूबेदार स्व.सिंह के छह पुत्र व चार पोता आज भी सेना में हैं। ग्रामीणों की माने तो चंदउपुर गांव के करीब डेढ़ सौ लोग सेना में अभी कार्यरत हैं। जबकि लगभग ढाई सौ की संख्या में सेवानिवृत हो चुके है। अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक अजीत हलचल व सनी सिंह ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। तबला वादक प्रिंस पांडेय थे। मौके पर कैप्टन अतुल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनिश कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, अक्षय कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, संदीप कुमार सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।