नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर थानान्तर्गत दुष्कर्म के कांड में संलिप्त 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है की मंगलवार को जलालपुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम- सर्वि सरैया में नाबालिग लड़की के साथ 2 युवक द्वारा बहला फुसलाकर यौन शोषण की घटना कारित की गयी। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड संख्या- 221/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 70(1)/352/351(2) (3) बी०एन०एस० एवं 4/6 पोक्सो एक्ट दर्ज कर उसातर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 02 नामजद अभियुक्त - 1. राकेश कुमार राय, पिता- स्व० हरेन्द्र राय, ग्राम सम्हौता, थाना-कोपा, बिला-सारण 2 गुड्डू राय, पिता कासी राय, ग्राम-रजौली, थाना-बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना, प्र०पु०अ०नि० सुनील कुमार, प्र०पु०अ०नि० अनूप कुमार मोर्य, सिपाही मुकेश कुमार जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।