लक्ष्य से कम गिरफ्तारी करने वाले 17 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष द्वारा माह अगस्त में दिए गये लक्ष्य से कम गिरफ़्तारी करने वाले थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा जिला के सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन किसी भी शीर्ष में कम से कम एक अभियुक्त की गिरफ्तारी निश्चित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु माह अगस्त 2024 में जिला के कई थानों द्वारा दिए गए लक्ष्य से काफी कम गिरफ्तारी की गई है।जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेश उलंघन एवं स्वेच्छाचारी का परिचायक हैं।
माह अगस्त में लक्ष्य से कम गिरफ्तारी करने वाले 17 थानों में नगर थाना, खैरा थाना, कोपा थाना, जलालपुर थाना, सहाजितपुर थाना, नगरा थाना, डोरीगंज थाना, एकमा थाना , रसुलपुर थाना, दाउदपुर थाना, गौरा थाना, पानापुर थाना, इशुआपुर थाना, पहलेजा थाना, हरिहरनाथ थाना, नयागांव थाना एवं अकिलपुर थानों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।