टॉप-10 में शामिल अपराधी अटटू शाह गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): गुप्त सूचना के आधार पर सिवान जिले नैतान थाने के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी अट्ट शाह पिता श्रीराम शाह ग्राम हसुआ एकलाम, थाना नौतन को गिरफ्तार किया गया। नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में नौतन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अट्टू शाह के रूप में हुई है।