IDBI बैंक लूट का हुआ सफल उद्भेदन, लूटे गए 9 लाख कैश और हथियार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): महज 36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन, लूटे गए 09 लाख कैश और हथियार समेत 05 अपराधी गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को समय करीब 12:43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित IDBI बैंक, सोनपुर में 03 (तीन) अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा हरवे हथियार से लैश होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की छति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राशि कूल-17,25,850/ रू. (सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये) तथा बैंक में राशि जमा करने आयीं ग्राहक श्रीमती पुष्पा सिंह के पास से 2,50,000/रू., कुल राशि-19,75,850/ रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये) लूट लेने की घटना कारित की गई थी। लूट की गई सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में IDBI बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) BNS अंकित किया गया था।
सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त निम्नांकित अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं निम्नांकित वस्तुओं को बरामद / जप्त किया गया :-
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. रमेश चौधरी, उम्र 27 वर्ष, पे०-स्व० भैरव चौधरी, सा०-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए
100,000 (एक लाख रूपये) के साथ। (आपराधिक इतिहास शराब कांड में जेल जा चुका है।) 2. देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे०-कृष्ण गोपाल राय, सा०-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1 (भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8,31,200 (आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। (आपराधिक इतिहास सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी।) 3. धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे०-स्व० मनोज कुमार ग्राम-जहाँगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर
जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ 4. चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा०- ग्राम-जहाँगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियों द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में ।
5. गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा०-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में।
> बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राशि 09,31,200/ रूपये
2. कुल 02 देशी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3.01 देशी कट्टा
4. 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस 04
5..315 बोर का कारतूस 02
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।
> छापेमारी दल में शामिल सदस्य :-
1. श्री नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण।
2. श्री राजनंदन कुमार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण।
3. प्र०पु०अ०नि० सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई।
4. प्र०पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई।
5. पु०अ०नि० निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना। 6. प्र०पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना।
7. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना। 8. स०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना।
9. स०अ०नि० चंदन कुमार, सोनपुर थाना।
10. स०अ०नि० विनय कुमार, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।