ग्रामीणों के सहयोग से मोटरसाइकिल और चाकू के साथ तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अवतारनगर थानान्तर्गत तीन मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया, लुटे गए मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 8 अगस्त को करीब 07:00 बजे सुबह अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटा झौवा चौर में 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 युवकों द्वारा चाकू का भय दिखाकर मवेशी चरा रहे एक नाबालिक लड़का से 01 मोबाइल लूट की घटना को कारित किया गया। इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों लूटेरों को पकड़ कर थाना को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवको को हिरासत में लेते हुए उनके पास से लुटे गए मोबाइल के साथ तीन अन्य मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चाकू भी बरामद किया गया। सत्यापन के क्रम में तीनो की पहचान 1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता सूरज चौधरी, सा०- मानुपुर 2. गोलू कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही, 3. विधान कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही, सभी थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है। इस संबंध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या- 199/24, दिनांक 08.08.2024, धारा-309(4) भा०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण पुलिस जिलेवासियों से पुलिस के सहयोग करने की अपील करती है। इस टीम में अवतारनगर थाना एवं थानान्तर्गत आम जनता शामिल रहे।