अनियमित बिजली आपूर्ति और स्मार्ट मीटर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के बरारी प्रखंड के बरारी हाट पर बिजली उपभोक्ताओं ने अनियमित बिजली आपूर्ति और स्मार्ट मीटर लगाए जाने खिलाफ गुरुबार को राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन के पूर्व बरारी के ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न टोले-मोहल्ले में पुतला को लेकर मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भ्रमण भी किया। पुतला दहन के दौरान बिजली मंत्री हाय-हाय और बिजली विभाग के कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता को हटाओ, बिजली सुधारो या इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर समाज सेवी राजकिशोर यादव ने कहा कि बिजली सब स्टेशन और बरारी के कनीय अभियंता की मनमानी से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मिटर लगाकर शोषण करने में लगे हुए है। राज किशोर यादव ने बरारी के तमाम बिजली उपभोक्ताओ से अपील किया है कि स्मार्ट मीटर नही लगावे और उसका बहिष्कार कर जमकर विरोध करे।