जदयू नेता निरंजन सिंह ने लगाया दाखिल खारिज में अवैध वसूली का आरोप!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला जदयू के महासचिव निरंजन सिंह ने सारण जिला के सभी प्रखंडों में दाखिला खारिज के नाम पर दलाली का पर्दाफाश किया है।
उन्होंने पदाधिकारिओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलालों के माध्यम से कार्योलयो में बैठे बाबू लोग दाखिल खारिज के लिए दो हजार से तीन हजार रुपये अवैध बसूली करते है, जिससे गरीब तपके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सन्दर्भ में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के अन्य पदाधिकारियों व सारण जिला समाहार्ता से उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। उक्त मौके पर रणजीत यादव, रकी कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, पिन्टू शार्मा अमीत यादव इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।