आकाशीय बिजली गिरने से घर में शॉट सर्किट, लाखों के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से शॉट सर्किट के कारण शिवजी तिवारी के मकान में मौजूद लाखों के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब पौने दस बजे बारिश के दौरान गड़गड़ाहट और तेज चमक के साथ गृहस्वामी शिवजी तिवारी के मकान के समीप लगे बिजली पोल पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जोर की धमाके के साथ बिजली गिरने से आस-पड़ोस के लोग डर गए। शिवजी तिवारी ने बताया कि हादसे के समय घर पर अकेला था। तभी अचानक तेज गर्जन के बीच मकान के सभी बल्ब समेत अन्य बिजली के उपकरण बंद हो गए। पूरे मकान में अंधेरा फैल गया और तार जलने की बदबू आने लगी। जब टार्च जलाकर देखा तो पाया की विद्युत पोल से मकान में आने वाली मेन तार गल कर जमीन पर गिर रहे हैं। जबकि मकान में लगे विद्युत चालित उपकरण एलइडी टीवी, फ्रिज, कूलर, इनवर्टर, एसी, विद्युत तार सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। जिसमें करीब दो लाख रुपए के सामान नष्ट हो जाने का अनुमान है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।