विधानसभा चुनाव: मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन!
सिवान (बिहार): विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्वयं किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति व वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं, इसका जायजा लिया गया है। निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर मुबरपुर में बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।