इस्लामपुर स्थित मजार में उर्स का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के इस्लामपुर स्थित मजार में उर्स का हुआ आयोजन। बड़ी संख्या में लोगों ने की चादर पोसी। हर साल की भांति इस साल भी इस्लामपुर स्थित गुलाम मुफ्ती रसूल के मजार पर उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर मजार में चादरपोशी का कार्यक्रम किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने चादरपोशी की। उर्स को लेकर इस्लामपुर स्थित मजार में मेले जैसा माहौल था। बड़ी संख्या में लोग उर्स के मौके पर मजार पहुंचे हुए थे, जहां लोगों ने अकीदत के साथ चादरपोशी की।