सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़!
सारण (बिहार): जिले के तरैया सावन की तीसरी सोमवारी पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। तरैया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर, शाहनेवाजपुर स्थित ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर, नन्दनपुर स्थित शिव मंदिर, उसरी बाजार स्थित शिव मंदिर, समेत क्षेत्र के अन्य गांवों के शिवालयों व मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालु-भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। जहां श्रद्धालु-भक्तों ने भगवान भोले नाथ को भांग-धतूर, पुष्प रहित जल व दूध से जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशमय जीवन की कामना की। तरैया निवासी अमरनाथ सिंह, नीलकमल सिंह, मुन्ना सिंह, सुधीर सिंह उर्फ भाई जी, अमित सिंह, बबलू कुमार समेत अन्य युवाओं ने मथुरा धाम स्थित नारायणी नदी से पवित्र जलभरी करने के बाद तरैया बाजार स्थित विशाल ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित की। वहीं शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए सुबह पांच बजे से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान भक्तों ने हर-हर महादेव, जय शिव शम्भू, जय ओम शिवकारा की नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। इधर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ शिव मंदिरों की सुरक्षा दृष्टी से जायजा लेते नजर आए। गौरतलब है कि सावन माह के तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालु-भक्तो ने शिवलिंग पर दूध, जल, पुष्प, बेल-पत्र से अभिषेक किए तथा विभिन्न जगहों पर आचार्यों-पंडितों द्वारा महामृत्युंजय का जप और रुद्राभिषेक किया गया। अब यह अनुष्ठान विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में पूरे सावन माह चलता रहेगा।