अंक पत्र वितरण में विलंब को लेकर छात्रों ने किया हंगामा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति के कार्यालय के सामने छात्र -छात्राओं द्वारा आज हंगामा किया गया।
छात्रों से पुछे जाने पर छात्रों ने बताया कि स्नातक प्रथम-खंड एवं द्वितीय खंड के छात्रों का अंक पत्र अब तक वितरण नहीं किया गया है। अंक पत्र वितरण में विलंब से अग्रेत्तर कक्षा की पढ़ाई ठप हो गया है।
उधर विश्व विद्यालय क्षेत्र के दुर दराज से आए अन्य जरुरत मंदों को भी बैरंग वापस लौटना पड़ा। यूपी सीमा क्षेत्र से सटे दरौली थाना मुख्यालय से आए इरफान ने बताया कि छात्रों के हंगामा के कारण विश्वविद्यालय काम काज बाधित हो रहा है। बगैर काम-काज कराए ही बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।