सारण: नाले सड़क के लेवल में तथा अतिक्रमण रोधी बने: डीएम
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): नालों के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अभियंताओं के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया है। पथ निर्माण से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंताओं को निदेेश दिया गया कि अब से कोई भी नाला निर्माण करेंगे तो projected के स्थान पर flushed बनाएंगे ताकि अतिक्रमण न हो तथा सड़क के लेवल में रहे।
बुडको के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि अभी से लेकर मानसून समाप्त होने तक किसी भी पथ को नहीं काटेंगे एवं खुदाई नहीं करेंगे। मानसून के बाद भी बिना पथ प्रमंडल तथा बिना डीएम के अनुमति के किसी भी पथ को नहीं काटेंगे। आपस में समन्वय स्थापित करके ही कोई निर्माण कार्य प्रारंभ करेंगे।