शराबी बना बहसी, दादी पर किया कुल्हाड़ी प्रहार, फिर थाना में किया आत्मसमर्पण!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के माँझी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने ही दादी पर प्रहार कर घायल कर का मामला प्रकाश में आया है। वही बताया जा रहा है कि युवक खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाना भी पहुंच गया तथा आत्मसर्पण कर दिया।
घटना माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है जहां बताया जाता है कि गुरुवार के देर शाम शराब पीने से मना करने से नाराज एक वहशी युवक ने अपनी ही बृद्ध दादी पर टांगी (कुल्हारी) से ताबड़तोड़ प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और फिर खून से सनी टांगी हाथ में लेकर थाना में पहुंच कर आत्मसमर्पण भी कर दिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने 75 वर्षीय जख्मी वृद्ध सोना कुंअर को तत्काल माँझी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकिसकों ने उसे चिंताजनक हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि जख्मी वृद्धा की हालत नाजुक बनी हुई है।
शराबी युवक बना वहशी
वहीं ग्रामीणों की मानें तो गुरुवार की शाम शराब के नशे में धुत युवक ने घर पहुंचकर पहले पत्नी रागिनी देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति द्वारा मारपीट से बचने के लिए पत्नी किसी तरह जान बचाकर कर पड़ोसी के घर भाग कार छुप गई। इधर दरिंदा बना पति धारदार टांगी लेकर पड़ोसी के घर में छिपी बदहवाश पत्नी को कमरे से बाहर निकालने के लिए टांगी से वार कर दरवाजा तोड़ने लगा। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची 75 वर्षीय वृद्धा दादी ने अपने पोते को उपद्रव करने से मना किया। नशे में धुत तथा वहशी बने पोते ने अचानक अपनी बृद्ध दादी के ऊपर टांगी से प्रहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नही उसने निर्ममतापूर्वक दादी की गर्दन के अलावा छाती पीठ पर ताबड़तोड़ वार करके उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। बाद में टांगी के हमले से लहूलुहान दादी का उसने हाथ भी तोड़ दिया। घर में उपद्रव कर रहे वहशी युवक को काबू में करने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को उसने खून से सनी टांगी लेकर खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान भीड़ में शामिल एक युवक पास के कुएं में गिर पड़ा। जिसे बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने कुंए से बाहर निकाला। दादी को लहूलुहान करने के बाद वहशी युवक के ताण्डव से परेशान गांव के लोगों ने लाठी डंडा लेकर उसे खदेड़ना शुरू किया। बाद में ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर वहशी युवक ने लगभग तीन किमी की दूरी तक भागकर माँझी थाने में जाकर शरण ली। जहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने खून से सनी टांगी सहित उसे गिरफ्तार कर लिया। वहशी युवक डुमरी गांव निवासी कामेश्वर सिंह उर्फ उदय सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ भोला सिंह बताया जाता है। पुलिस वहशी युवक से गहनता पूर्वक पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जरूरी अनुसंधान के बाद युवक को जेल भेजा जाएगा। उधर घटना के बाद शुक्रवार को वहशी युवक के पिता ने माँझी थाना में एक आवेदन देकर दरिंदा बने अपने पुत्र को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।