डीएम ने की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
सारण (बिहार): सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज दरियापुर प्रखंड के देवती अवस्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्याप्त त्रुटियों के निराकरण हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ संवाद कर उनके द्वारा पूछे गये विभिन्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्नों का विस्तार से उत्तर देते हुए उन्हें समाज में प्रतिष्ठित बनने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा पठन पाठन की तरफ संपूर्ण ध्यान लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।