रघुनाथपुर: शराब पीने में आरोप में दो लोग गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर बस स्टैंड से शराब पीने के आरोप में दो व्यक्तियों को रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खारी गांव निवासी चंचल यादव और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ही नवादा गांव निवासी अरविंद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उसे पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यालय भेज दिया।