लावारिस हालत में मिला बच्चा, परिजन की खोज जारी!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी स्थित बखरी से एक लावारिस हालत में बच्चे को बरामद किया गया है। हालांकि बच्चा किसका है, इसका खोज सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं बच्चों को फिलहाल बखरी स्थित मठ में रखा गया है।
इस संबंध में लोग बताते है कि बच्चा अपने घर वालों के साथ बखरी में आयोजित मेले में आया था, जो कि अपने घर वालों से बिछड़ गया है। उसके बाद उसके घर वालों का आता पता नहीं चल रहा है। फिलहाल उसे घर वालों तक सूचना पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।