बीट्स पिलानी में इंजीनियरिंग हेतु आदित्य सिंह का चयन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बीट्स पिलानी तकनीकी शिक्षा के लिए मशहूर है। सारण के रहनेवाले आदित्य ने बीट्सेट 2024 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित बीट्स पिलानी के हैदराबाद कैंपस में 'बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन' में नामांकन पाया है। आदित्य वैश्विक स्तर पर तकनीकी दिग्गज बनना चाहते हैं। अपने लक्ष्य की ओर उनका यह महत्वपूर्ण कदम है। आदित्य मूलतः मांझी प्रखंड के ग्राम टेघरा के रहनेवाले हैं और आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह, आईजी शिमला के छोटे सुपुत्र हैं। आदित्य ने मांझी ही नहीं सारण जिला का नाम रौशन किया है। इस मौके पर डॉ अमीत कुमार, गुडडू सिंह, मनोज सिंह, सुनिल सिंह, मनोरंजन पाठक राकेश सिंह आदि दर्जनों लोगों ने उन्हें शुभकामना व्यक्त किया।