भू-सर्वेक्षण ग्राम सभा का आयोजन तीन पंचायत में आज!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: बिहार में सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके पूर्व सरकार के आदेशानुसार जिले में ग्राम सभा का अयोजन कर इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाया जाएगा।
इसी क्रम में भू-सर्वेक्षण ग्राम सभा का आयोजन जिले के बनियापुर प्रखंड के तीन पंचायतों में आयोजित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमरेन्द्र शर्मा (एएसओ) ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बनियापुर प्रखंड के सिसई, हरपुर, सुरौधा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा के आयोजन के प्रचार-प्रसार एवं स्थल स्थानीय मुखिया द्वारा निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित स्थल पर ग्रामीणों को ग्राम सभा में शामिल होना है।