इन मतदाताओं का नाम अब वोटर लिस्ट से कट जायेगा!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में सुधार जरूरी है। उन्होंने निर्वाचकों के घर-घर जाकर उनका भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ मृत वोटरों का नाम निर्वाचक सूची से हटाने व बाहर रहने वाले निर्वाचकों का नाम भी सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया।