विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ फिर करेगा आंदोलन, राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय!
पटना (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: बिहार में शिक्षकों की मांगे यथावत है। बिहार सरकार के द्वारा लाख प्रयास किए जाने के बावजूद, शिक्षकों को राहत नहीं मिल पा रही है। वही रविवार को पटना के मध्य विद्यालय कंकरबाग में शिक्षक संघ बिहार के बैनर तले एक राज्यस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए। वही उक्त बैठक शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष केशव कुमार ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों को गुमराह कर ठगने का काम कर रही है तथा संगठन को तोड़ कर हर सम्भव अधिकार से वंचित करना चाह रही है। महासचिव लालबाबु ने नियोजित और विशिष्ट शिक्षको के बीच सरकार की नीति एवं शिक्षको की लाभ हानि पर विस्तित रूप से कहा। वहीं उपाध्य्क्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार बिना आन्दोलन के नही सुनेगी, इसलिए आगामी बजट सत्र में विधान सभा का घेराव जरूरी है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि संघ का सदस्यता अभियान चलाकर सरकार के विरूद्ध शिक्षको को गोलबंद किया जाए। सचिव ॠतुराज सौरभ ने बिहार के सभी शिक्षको से अपील किया कि बुधवार को सायं में जिला मुख्यालय में कैंडिल यात्रा निकाल कर नाव दुर्घटना में मृत शिक्षक अविनाश को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वही उक्त बैठक में संगठन की मजबूती, विद्यालय समय सारणी, छुट्टी कटौती, राज्य कर्मी का दर्जा उच्च न्यायलय में हुए याचिका के साथ आकस्मिक निधन पर एकमुस्त मुआवजा राशि देने आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव लालबाबु यादव, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव ॠतुराज सौरभ के साथ जिलो से आए नेताओ में दीलिप गुप्ता, उमेश तिवारी, मो शम्मा, रामशेखर प्रसाद, अभय कुमार सिह, कुमार देवेन्द् ,शम शंकर, मुनन कुमार, राजीव रंजन प्रभाकर, सुनील प्रसाद, दिनेश कुमार, बलिन्दर सिहं, नीलेश चौधरी, रामाश्रय पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए।