चर्चित मनीष ठाकुर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा, शूटर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: चर्चित मनीष ठाकुर हत्याकांड मामले का कटिहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। वहीं मनीष ठाकुर को गोली मारने वाला मुख्य शूटर को पुलिस ने पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने दी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस हत्याकांड में और भी कई लोग शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। जल्द उन लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।