बहु ने मायके वालों के साथ मिल कर किया गलत काम!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन ने स्थानीय थाने में दो महिला सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी बहू की मिली भगत से बहू के मायके के लोग खातूजा खातून, कनीजा खातून, लड्डन खां, अरमान खां सभी पिपरिया थाना बड़हरिया निवासी द्वारा मेरे घर पर आए थे। वहीं मेरी बहू के कहने पर नींद की गोली लेकर आए थे। जो रात्रि के भोजन में मिलाकर मेरी पत्नी और मुझे दिए थे, जिसके सेवन करने के बाद हम दोनों को गहरी नींद आ गई। जिसके बाद मेरी बहू इन सभी के साथ मिलकर मेरे घर में मेरी बेटी के विवाह के लिए रखा नगदी 3 लाख रुपए और जेवर जिसमें तीन सोने का चैन, चांदी का पायल, तीन नथिया, दो झुमका, बाली लेकर अपने मायके लेकर भाग जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।